Sai krishna City kota

Sai krishna City kota

बिलासपुर से २८ वे किलो मीटर पर कोटा है .. यहाँ पर सी वी  रमन यूनिवर्सिटी भी है यहाँ पर एक रेशीडेंशियल प्रोजेक्ट साईं  कृष्णा सिटी  चल रहा है  जिसकी  मैंने कुछ दिनों पहले मैं साइड विजीट की थी . मुझे यहाँ काफी सम्भावनाये देखने को मिली ..जो कुछ इस प्रकार की है . डॉ . सी . वी . रमन यूनिवर्सिटी के सामने है तो उसका लाभ मिलना तय है . कोटा नगर पंचायत होने से बहुत सी सुविधाए होंगी,  अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया होने से भविष्य में बड़े पर्यटन के क्षेत्र रूप में विकसित होता रहेगा .कोटा में बहुत से शासकीय कार्यलय होने से आवासीय आवासीय आवश्यकता को देखते हुए प्रोजेक्ट बहुत बढ़िया है  और प्रोजेक्ट से  कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है ,कनेक्टिविट ही रियल स्टेट को प्रभावित करती है कनेक्टिविटी से ही इस सेक्टर की ग्रोथ निर्धारित होती है . 
  
कोटा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है कोटा से बिलासपुर और कोटा से  कटनी - दिल्ली - चिरमिरी -अंबिकापुर का रेल नेटवर्क जुड़ा हुआ है . यहाँ पर पेसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेने रूकती है .और रतनपुर और लोरमी के आस पास के लोग भी इन रुटो की यात्रा करने के लिए कोटा का उपयोग करते है .कुल मिलकर कहा जाय की रेल कनेक्टिविटी अच्छी  है .
बिलासपुर से कोटा सडक मार्ग बहुत बढ़िया है . कोटा से अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया 10 किलोमीटर दूर से शुरू हो जाता है . कोटा से लोरमी - जबलपुर कोटा से रतनपुर -पेंड्रा सड़क संपर्क से जुड़ा हुआ है .
 कनेक्टिविटी फेक्टर के हिसाब से कोटा बेहतरीन है और यहाँ पर  शानदार सम्भावनाये नजर आती है .

इस प्रोजेक्ट में मुझे सबसे महत्वपूर्ण यह लगा की  कोटा में यह प्रोजेक्ट सभी शासकीय विभागों द्वारा स्वीकृत है 
 मेरी जानकारी के हिसाब से सन 2009 -10 -11 की यह  कोटा में निजी पहली वैध कालोनी है जिसे टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग से स्वीकृति  लेकर यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है .साईं  कृष्णा सिटी  के प्रमोटर एंड डेवलपर्स श्री राजकुमार द्विवेदी जी से प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा हुई उन्हों ने इस प्रोजेक्ट से जुडी हुई कुछ विशेषताए बताई जो इस प्रकार है 

यह आवासीय प्रोजेक्ट है और यह 
* बिलासपुर कोटा मार्ग पर स्थित है 
* डॉ . सी . वी . रमन यूनिवर्सिटी के सामने है 
* वास्तु के अनुरूप प्लाट है 
* कालोनी का खुद का ट्रांसफार्मर 

* सुरक्षा की दृष्टी से प्रोजेक्ट के चारो ओर बाउंडरीवाल 
* कालोनी की सड़के३० फुट व अन्दर की सड़क २५ फुट की 
* शानदार भव्य प्रवेश द्वार 
* पम्प हाउस हर प्लाट तक पाइप लाइन की व्यवस्था 
* कमर्शियल प्लाट रेसीडेंशियल रेट पर 
*फायनेस की सुविधा भी उपलब्ध है 

 इस प्रोजेक्ट की बुकिंग प्रारंभ है बुकिंग के लिए आप संपर्क कर सकते है

साईं  कृष्णा सिटी  
प्रमोटर एंड डेवलपर्स 
श्री राजकुमार द्विवेदी 
ph .98271 -68592
 आफिस 
शिव राज  डेवलपर्स  एंड प्लानर्स 
साईं प्लाजा Cmd कालेज के सामने  लिंक रोड बिलासपुर C.G.
9407767511 ,9301057357



Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Construction Rates in Bilaspur