Posts

Showing posts from December, 2009

Bilaspur me Affordable house

बिलासपुर  के होउसिंग मार्केट में  अभी नैनो  हाउस का चलन लगता  है राजकिशोर नगर पर बसी  BDA की कालोनी कुछ ऐसा ही बाया करती है तुलसी ,चन्दन आवास की आज की स्थिति होउसिंग बोर्ड देवरी खुर्द की कालोनी बतलाती है की बिलासपुर में भी अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्ट पर काम किया जा सकता है , पर बिल्डर डेवलपर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है यह बात मेरे कुछ समझ में नहीं आ रही है! या फिर शायद यहाँ पर जमीनों की कीमतों जो बड़ोतरी हुई है उस की कारण  शायद बिल्डर डेवलपर बिलासपुर के हिसाब से  मिड-प्राइज हाउसिंग या अफोर्डेबल हाउसिंग के ट्रेंड पर कोई प्रोजेक्ट नहीं लाना चाह रहे है कुछ एक दो छोटे डेवलपर्स ने प्रयास किया था पर तब मार्केट में अफोर्डेबल हाउसिंग के ट्रेंड के फंडे का बुलबुला देश की रियल्टी सेक्टर पर नहीं बना था! और उन्हों ने लोकेशन पर खास ध्यान नहीं दिया जिस कारण यह ट्रेंड यहाँ पर उन डेवलपर्स के लिए सफल नहीं हुआ! ऐसा नहीं है की बिलासपुर में प्रोपर्टी की कीमत ज्यादा है यहाँ के बस स्टैंड को हम शहर का केंद्र मानते तो यहाँ से 5 या 7   किलोमीटर दूर 1500  वर्ग फुट के प्लाट पर 725  से 850  वर्ग फुट के बिल्ड़प एरिय

Bilaspur Commercial Property Space -2

मेरा सोचना है की बिलासपुर में कमर्शियल स्पेस  की मांग कुछ सालो में ज्यादा बड़ने वाली है उस के कारण मुझको कुछ ऐसे लगते है ! अभी बिलासपुर में  एक दो ही देसी माल आये है और एक दो बन रहे है जैसे-2  बिलासपुर का जनसँख्या घनत्व बढता जा रहा है!उस का असर बिलासपुर के प्रोपर्टी  मार्केट पर भी होगा और उतनी ही मांग बड़ने वाली है ! बिलासपुर जिले से लगा पूरा कालरी एरिया,चंपा-जांजगीर, कोरबा और आस पास के छोटे शहर आज भी बिलासपुर के मार्केट से जुड़े हुए है पर यह व्वस्थित नहीं है ! यहाँ पर अभी कोई भी बड़ी देसी और विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियां  रिटेल  यहाँ नहीं आई है क्योकि रिटेल कम्पनियों में अंभी बूम नहीं है आने वाले समय में देसी रिटेल कम्पनिया भारतीवालमार्ट,बिगबाजार ,रिलायंस रिटेल, पेंटालून, रहेजा,फैब इंडिया, शॉपर्स स्टॉप्स रीबॉक, एस्पिरिट, तनिष्क, क्रोमा, द मोबाइल स्टोर,  मेट्रो कैश एंड कैरी, कैफे कॉफी डे और मैकडॉनल्ड जैसे कम्पनिया छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद बिलासपुर में ही अपना कारोबार बड़ा सकती है !अभी बैंकिंग सेक्टर भी बिलासपुर में बड़ने वाला है बहुत से कापोरेट कम्पनियों के दफ्तर भी खुलेंगे १० से १५ शेयर