Posts

Showing posts from August, 2009

अरपा प्रोजेक्ट बिलासपुर

बिलासपुर का अरपा प्रोजेक्ट आने वाले कुछ सालो में चालू हो जाएगा पर इस प्रोजेक्ट के साथ बहुत सी तकलीफे आने वाली है मसलन की अरपा के किनारे जो लोग रह रहे है उन का क्या होगा शायद प्रशासन को यह सब पता है यह उनकी प्लानिंग में है पर अरपा प्रोजेक्ट जैसे जैसे नज़दीक आता जारहा है कोई कार्य योजना नही दीख रही है ऐसा मेरा मानना है .यह तो पक्का है की अरपा के किनारे जो लोग रह रहे है उसमे से बहुत से लोग प्रभावित होगे क्योकि बहुत से लोग कई सालो से बेजा कब्जा किए रह रहे है ,और बहुत से लोगो की ज़मीने इस प्रोजेक्ट की भेट चड़ने वाली है , क्या होना चाहीये जिससे की इन बेजा कब्जा और जिन की ज़मीने इस प्रोजेक्ट पर जा रही है ,मेरा मेरा मानना है की अभी से कुछ नेनो अपार्टमेन्ट जो की मुंबई में धारावी में बन रहे है उन जैसे बनाने चाहीये जिससे जिसे की जो लोग अरपा के किनारे वहा पर सालो से रह रहे है, उन्हें कहि और जाने के नाम से प्रोजेक्ट विवादों में ना आ जाए जिनकी ज़मीने जा रही है उन को भी अपार्टमेन्ट मिलना चाहीये । क्योकि अरपा केकिनारे रहते हुए बहुतो को सालो होगये है । गवाह है लन्दन की टेम्स नदी का किनारा या गुजरात