अरपा प्रोजेक्ट बिलासपुर

बिलासपुर का अरपा प्रोजेक्ट आने वाले कुछ सालो में चालू हो जाएगा पर इस प्रोजेक्ट के साथ बहुत सी तकलीफे आने वाली है मसलन की अरपा के किनारे जो लोग रह रहे है उन का क्या होगा शायद प्रशासन को यह सब पता है यह उनकी प्लानिंग में है पर अरपा प्रोजेक्ट जैसे जैसे नज़दीक आता जारहा है कोई कार्य योजना नही दीख रही है
ऐसा मेरा मानना है .यह तो पक्का है की अरपा के किनारे जो लोग रह रहे है उसमे से बहुत से लोग प्रभावित होगे क्योकि बहुत से लोग कई सालो से बेजा कब्जा किए रह रहे है ,और बहुत से लोगो की ज़मीने इस प्रोजेक्ट की भेट चड़ने वाली है , क्या होना चाहीये जिससे की इन बेजा कब्जा और जिन की ज़मीने इस प्रोजेक्ट पर जा रही है ,मेरा मेरा मानना है की अभी से कुछ नेनो अपार्टमेन्ट जो की मुंबई में धारावी में बन रहे है उन जैसे बनाने चाहीये जिससे जिसे की जो लोग अरपा के किनारे वहा पर सालो से रह रहे है, उन्हें कहि और जाने के नाम से प्रोजेक्ट विवादों में ना आ जाए जिनकी ज़मीने जा रही है उन को भी अपार्टमेन्ट मिलना चाहीये । क्योकि अरपा केकिनारे रहते हुए बहुतो को सालो होगये है । गवाह है लन्दन की टेम्स नदी का किनारा या गुजरात का गाँधीसागर का किनारा , आने वाले समय में अरपा की ये जगह बिलासपुर के प्रोपर्टी मार्केट सबसे ज्यादा महगी होगी शायद २०००% की ग्रोथ हो क्योकि बिलासपुर को एक साथ दो कमर्शियल + रेसीदेंशीयल बाईपास मिलने वाला है जोकि शहर के बिच से जाने वाला है हरियाली और सुन्दरता तो होगी ही , आने वाले समय में बिल्डरों व डेवलपरों की पहली पसंद अरपा के किनारे ही होगे । प्रोपर्टी खरीदने वाले भी यहाँ पर इन्वेस्ट करना पसंद करेगे , अरपा के किनारे ही बिलासपुर की अपार्टमेन्ट संसकृति आपने चरम पर होगी । जब इस प्रोजेक्ट से सब को फायदा होगा तो इसमे जो प्रभावित होगे उन की सही विस्थापन हो । बिलासपुर का अरपा प्रोजेक्ट मंत्री और विधायक श्री अमर अग्रवाल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है , बिना अग्रवाल जी की सोच के आज अरपा प्रोजेक्ट अस्तित्व में नही आता , हमको इस प्रोजेक्ट से जो पानी की किलत है वो तो जाने वाले है पर इस का परिणाम यह होगा की बिलासपुर में पानी जादा होने से यहाँ का प्रोपर्टी मार्केट में लोग अरपा प्रोजेक्ट के नाम से इन्वेस्ट करना पसंद करेगे क्योकि पानी बहुत कीमती होता जा रहा है जिस की बिलासपुर में कमी नही होगी

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur