Posts

Showing posts from November, 2011

प्रॉपर्टी मार्केट के कुछ महत्वपूर्ण x फेक्टर

प्रॉपर्टी मार्केट के  कुछ महत्वपूर्ण x  फेक्टर पर इस चिट्ठे के माध्यम से  केन्द्रित करने का प्रयास कर रहा हूँ प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उस प्रॉपर्टी में x फेक्टर देखना न भूले  यही x  फेक्टर भविष्य में आप की प्रॉपर्टी की की कीमत और मांग तय करेगा .रेल और मुख्य सडक संपर्क इस में सबसे महत्वपूर्ण फेक्टर होता है . यह x  फेक्टर कैसे काम करता है  इस के लिए एक  उदाहरण के रूप में  बिलासपुर से 25   किलोमीटर दूर रतनपुर में अगर कोई  प्रोजेक्ट चालू होता है तो यहाँ पर  x फेक्टर है  महामाया मंदिर , रतनपुर का टूरिस्ट प्लेस होना  और रतनपुर का प्रचीन इतिहास .ऐसे स्थानों में  रतनपुर के लोगो की व्यवस्थित आवासीय मांग भी शामिल होगी  और रतनपुर के अलावा  अन्य जगहों के निवेशक भी इस स्थान  के भविष्य को देखते हुए निवेश करना पसंद करेंगे .यही बात अकलतरा में इस प्रकार से लागु होगी .अकलतरा बिलासपुर से सड़क और रेल सुविधा से जुड़ा हुआ है और नजदीक ही  जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय है और वर्तमान में पावर प्रोजेक्ट नजदीक है . वह पर व्यवसायिक और ओद्योगिक गतिविधिया भी सक्रीय है और प्रॉपर्टी की मांग भी है . यहाँ पर ये ही सब x