Posts

Showing posts from January, 2012

बिलासपुर प्रॉपर्टी मार्केट 2012 से

नया साल बिलासपुर प्रॉपर्टी  मार्केट में मुझे लगता है की  कुछ इलाको में प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी बूम आने की सम्भावना नजर आ रही है...जिसमे मंगला और उस्लापुर सबसे आगे है जिसका सबसे बड़ा कारण  कनेक्टिविटी  फेक्टर सबसे स्ट्रोंग है यह क्षेत्र रेल और सड़क संपर्क दोनों शानदार है ..अब ये बाई पास तक पहुच गया है सिटीमाल भी इसी क्षेत्र में है स्कुल और यूनिवर्सिटी सब इस इलाके के करीब है ..और काफी दिनों से यहाँ पर अल्टी- पलटी का ट्रेंड जो छोटे पैमाने में था वो अब बड़े पैमाने में शुरू हुआ है ..रायपुर रोड का क्रेज कुछ कम होता दिखाई दे रहा है. यहाँ पर प्रॉपर्टी के रेट्स काफी बढे हुए है जो की इस एरिया के बूम न करने का सबसे बड़ा कारण है .सीपत रोड जैसा था वैसा ही रहेगा जिसकी वजह मुझे सरकारी गृह निर्माण समिति के आवासीय प्लाटों का डेवलपमेंट न होना और कोई बड़ा प्रोजेक्ट उस क्षेत्र से लगा हुआ नहीं है इस का भी असर है .सरकंडा से लगा हुआ अशोक नगर का के क्षेत्र में यदि अवैध कालोनिया इस नए साल में वैध हो जाये और यूनिवर्सिटी के पीछे से जो बाई पास है वो पूरा होते ही  इस इलाके में किये  गए निवेश में शानदार रिटर्