Posts

Showing posts from September, 2009

Bilaspur realty market

बिलासपुर रियल्टी मार्केट : आने वाले कुछ सालो में जो भी बिलासपुर के प्रोपर्टी मार्केट में भारी उछाल आया है शायद महानगरो के प्रोपर्टी से जुडे कारोबारी यहाँ के प्रोपर्टी के रेट पर शायद विस्वास न करे ,और न ही करते है मुझको कई बार प्रोपर्टी इन्वेस्टर का फ़ोन आता है की उन को ३० हजार से ५० हजार की बिच में ५०से १०० एकर्स प्लाट चाहिए ,जब मैं उनसे यहाँ का हाल बताता हु तो किसी को विस्वास नही होता .जो भी प्रोपर्टी मार्केट में बूम आया उसका असर यहाँ पर भी पड़ा २००३ से २००८ तक जो बूम यहाँ के प्रोपर्टी मार्केट में देखने को मिला वैसा अभी कब मिलेगा पता नही ,बिलासपुर में प्रोपर्टी मार्केट का भविष्य अब सरकार की नए योजनाओ पर टिका है एक समय था जब कुछ प्रोपर्टी के ब्रोकर और इन्वेस्टरो ने जहा मन पड़ा वह आपनी कालोनिया प्लोटिंग करके बेची जिसमे मोपका देवरी खुर्द , चूचुइहीया पारा एक समय यह जगह प्रोपर्टी खरीदी बिक्री का प्रमुख की केन्द्र हुआ करता था शायद बिलासपुर के आधे से भी जादा प्रोपर्टी के ब्रोकर और इन्वेस्टरो यहाँ तो काम किया ही है जो इस मार्केट में नए है वो भी अभी राजकिशोर नगर या सीपत में काम कर रही है ।कहने