Posts

Showing posts from 2012

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Image
प्रॉपर्टी   सेक्टर और भवन निर्माण सेक्टर अलग अलग होते हुए भी आपस में जुड़े हुए है. मैं पिछले 10 -11 सालो से मैं इन दोनों सेक्टरो से जुड़ा हुआ हूँ और मैं जो कुछ सिखा है समझा है उन्हें साझा करने का एक छोटा सा प्रयास है .. फेस बुक पर समय समय पर जो अनुभव मैंने पोस्ट किये है वे फेस बुक पर खो न जाये इसलिए इसे भी ब्लॉग में शामिल किया है मकान बनवाने के दौरान बजट अधिक हो ही जाता है यह निर्माण कार्यो में साधारण सी बात है क्योकि अतिरिक्त कार्य बड़ते ही चले जाते है .. भवन निर्माण के लिए मटेरियल सहित ठेके पर काम करने वाले सही मिले तो ठीक है वरना ये ऐसे ऐसे चार्जस लेते है जिससे मकान बनवाने वाले की जेब अच्छी खासी ढीली हो जाती है वैसे ऐसी परीस्थितियों से बचने के लिए ग्रामीण इलाको में लोग कोई भी काम ""कुते "" या पुरे ठेके में दे देते है कोई लम्बाई चौड़ाई नापने का हिसाब नहीं अपनी रिक्वायरमेंट बता कर कोई भी काम ठेके पर दे देते है ..  June 3 एक मकान बनवाने के दौरान ठेकेदार लेंटर नाप , सीडिया का नाप , सेप्टिक टेंक का नाप ,बाउंड्री वाल का नाप इसके अलावा भी ठेकेदार के पास बहुत से ना

प्रॉपर्टी मार्केट पर मेरे कुछ विचार जो मैंने मेरी फेसबुक की आईडी से पोस्ट किये है-( 1 ).जून

प्रॉपर्टी  मार्केट पर मेरे कुछ विचार जो मैंने  मेरी फेसबुक की आईडी से पोस्ट किये है  .फेसबुक में कही खो नजाए इस लिए अपने ब्लॉग में उन में से कुछ चुनिदा विचारो का संग्रह कर के यह पोस्ट प्रस्तुत है ... प्राइम लोकेशन को छोड़ कर लग भग सभी जगहों पर वर्तमान में प्रोपर्टी की कीमते स्थिर रही है ऐसा लग रहा है की ये बरसात के तीन महीने तक ऐसा ही चलते रहेगा पर पर यह जरुरी नहीं है की सभी जगहों पर ऐसा ही चलता रहे June 6  कुछ दिनों बाद आप यदि आवासीय  प्रॉपर्टी  खरीदने की सोच रहे है तो ध्यान रखे महानगरो में जो पानी की समस्या है उस समस्या से आप बच सकते है ध्यान रखे की जिस इलाके में आप प्रोपर्टी खरीदने वाले है उस इलाके में वर्तमान में भू जल स्तर पर ध्यान रखे या उन इलाको से सतत संपर्क में रहे क्योकि यही मौसम है जब पानी की भारी किल्लत होती है  June 8 प्रॉपर्टी  की कीमते बढती ही जा रही है और बड़ते ही रहेगी कुछ समय बाद स्थिर होंगी पर कीमते बड़ने का प्रतिशत काफी कम होगा पर क्या कभी आप ने सोचा है की प्रोपर्टी की कीमते कम कैसे होंगी ...मुझे लगता है की  प्रॉपर्टी   की कीमते """प

रेंटल इन्कम का निवेश माडल

Image
प्रॉपर्टी में निवेश करना निवेश करने का सबसे आसान तरीका होता है पर हर प्रकार की प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले यह भी देख ले की जो प्रॉपर्टी खरीद रहे है उस का निवेश माडल होना चाहिए   आप जो प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे है उस से आप को क्या मासिक आय मिलने की सम्भावना है यदि मासिक आय रेंटल के रूप में मिलती है  तो ऐसी प्रोपर्टी  लेने में फायद आप की ही है पर सवाल यह है की आप ऐसी कौन सी प्रोपर्टी ले जिस से आप को रेंटल इनकम मिलता रहे इस के लिये जरुरी है निवेश की प्लानिंग करना. यदि आप रेंटल प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे है तो पहले आप रेंटल इन्कम का निवेश माडल बनाये इस से आप को निवेश करने के लिए सही दिशा मिल जाएगी सीधे शब्दों में कहूँ हो  ऐसी प्रोपर्टी में निवेश करने से पहले रेंटल इन्कम का निवेश माडल बनाये मैं कुछ निवेश माडलों की चर्चा कर रहा हूँ 1 . यदि आप भविष्य के लिए अपना मकान लेना चाहते है और आप निवेश भी करना चाहते है तो आप को अपनी मनपसंद लोकेशन में मकान ले लेना चाहिए यदि बजट थोडा कम है तो आप अपनी पसंद के लोकेशन से कुछ दुरी पर मकान या फ्लेट ले सकते है या फिर  प्लाट लेकर मकान बनवा सकते है इ

प्रॉपर्टी का निवेश माडल

Image
 प्रॉपर्टी की कीमते दिन प्रति दिन बदती जा रही है पर आम निवेशक के लिए  प्रोपर्टी कहा और कैसी खरीदे इस का निर्धारण करना टेड़ी खीर है . आम निवेशक जहा प्रोपर्टी की डिमांड होती है वही निवेश करना पसंद करते है और यह कुछ हद तक एक सुरक्षित तरीका भी है पर यह आप की प्रोपर्टी को जाम भी करा सकता है .   प्रॉपर्टी  के निवेश के लिए निवेश माडल जरुरी है मैं इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ५ माडलों का जिक्र कर रहा हूँ  1. आप जो प्रॉपर्टी का निवेश माडल  खरीदने जा रहे है उस का भविष्य में क्या उपयोग होगा या आप उस प्रॉपर्टी का क्या करेंगे .जैसे की आप प्रॉपर्टी अपने घर बनवाने के लिए लेना चाहते है या लम्बे समय के निवेश के लिए या रेंटल इनकम के लिए एक ऐसा उदेश्य होना चाहिए . 2. आप जो प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे है उस के भविष्य में खरीदार कौन होंगे या आप जो प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे है वो बिक जाएगी की नहीं इस बात का अंदाज होना चाहिए. हर शहर में ऐसे ले आउट मिल जायेंगे जो पिछले 10  सालो से डेवलपमेंट की राह देख रहे है और उन की रि सेल नहीं के बराबर है 3 . प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय सीमा का निर्धारण करे .प्रॉपर्टी में अग

बिलासपुर प्रॉपर्टी मार्केट 2012 से

नया साल बिलासपुर प्रॉपर्टी  मार्केट में मुझे लगता है की  कुछ इलाको में प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी बूम आने की सम्भावना नजर आ रही है...जिसमे मंगला और उस्लापुर सबसे आगे है जिसका सबसे बड़ा कारण  कनेक्टिविटी  फेक्टर सबसे स्ट्रोंग है यह क्षेत्र रेल और सड़क संपर्क दोनों शानदार है ..अब ये बाई पास तक पहुच गया है सिटीमाल भी इसी क्षेत्र में है स्कुल और यूनिवर्सिटी सब इस इलाके के करीब है ..और काफी दिनों से यहाँ पर अल्टी- पलटी का ट्रेंड जो छोटे पैमाने में था वो अब बड़े पैमाने में शुरू हुआ है ..रायपुर रोड का क्रेज कुछ कम होता दिखाई दे रहा है. यहाँ पर प्रॉपर्टी के रेट्स काफी बढे हुए है जो की इस एरिया के बूम न करने का सबसे बड़ा कारण है .सीपत रोड जैसा था वैसा ही रहेगा जिसकी वजह मुझे सरकारी गृह निर्माण समिति के आवासीय प्लाटों का डेवलपमेंट न होना और कोई बड़ा प्रोजेक्ट उस क्षेत्र से लगा हुआ नहीं है इस का भी असर है .सरकंडा से लगा हुआ अशोक नगर का के क्षेत्र में यदि अवैध कालोनिया इस नए साल में वैध हो जाये और यूनिवर्सिटी के पीछे से जो बाई पास है वो पूरा होते ही  इस इलाके में किये  गए निवेश में शानदार रिटर्