Posts

Showing posts from July, 2012

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Image
प्रॉपर्टी   सेक्टर और भवन निर्माण सेक्टर अलग अलग होते हुए भी आपस में जुड़े हुए है. मैं पिछले 10 -11 सालो से मैं इन दोनों सेक्टरो से जुड़ा हुआ हूँ और मैं जो कुछ सिखा है समझा है उन्हें साझा करने का एक छोटा सा प्रयास है .. फेस बुक पर समय समय पर जो अनुभव मैंने पोस्ट किये है वे फेस बुक पर खो न जाये इसलिए इसे भी ब्लॉग में शामिल किया है मकान बनवाने के दौरान बजट अधिक हो ही जाता है यह निर्माण कार्यो में साधारण सी बात है क्योकि अतिरिक्त कार्य बड़ते ही चले जाते है .. भवन निर्माण के लिए मटेरियल सहित ठेके पर काम करने वाले सही मिले तो ठीक है वरना ये ऐसे ऐसे चार्जस लेते है जिससे मकान बनवाने वाले की जेब अच्छी खासी ढीली हो जाती है वैसे ऐसी परीस्थितियों से बचने के लिए ग्रामीण इलाको में लोग कोई भी काम ""कुते "" या पुरे ठेके में दे देते है कोई लम्बाई चौड़ाई नापने का हिसाब नहीं अपनी रिक्वायरमेंट बता कर कोई भी काम ठेके पर दे देते है ..  June 3 एक मकान बनवाने के दौरान ठेकेदार लेंटर नाप , सीडिया का नाप , सेप्टिक टेंक का नाप ,बाउंड्री वाल का नाप इसके अलावा भी ठेकेदार के पास बहुत से ना

प्रॉपर्टी मार्केट पर मेरे कुछ विचार जो मैंने मेरी फेसबुक की आईडी से पोस्ट किये है-( 1 ).जून

प्रॉपर्टी  मार्केट पर मेरे कुछ विचार जो मैंने  मेरी फेसबुक की आईडी से पोस्ट किये है  .फेसबुक में कही खो नजाए इस लिए अपने ब्लॉग में उन में से कुछ चुनिदा विचारो का संग्रह कर के यह पोस्ट प्रस्तुत है ... प्राइम लोकेशन को छोड़ कर लग भग सभी जगहों पर वर्तमान में प्रोपर्टी की कीमते स्थिर रही है ऐसा लग रहा है की ये बरसात के तीन महीने तक ऐसा ही चलते रहेगा पर पर यह जरुरी नहीं है की सभी जगहों पर ऐसा ही चलता रहे June 6  कुछ दिनों बाद आप यदि आवासीय  प्रॉपर्टी  खरीदने की सोच रहे है तो ध्यान रखे महानगरो में जो पानी की समस्या है उस समस्या से आप बच सकते है ध्यान रखे की जिस इलाके में आप प्रोपर्टी खरीदने वाले है उस इलाके में वर्तमान में भू जल स्तर पर ध्यान रखे या उन इलाको से सतत संपर्क में रहे क्योकि यही मौसम है जब पानी की भारी किल्लत होती है  June 8 प्रॉपर्टी  की कीमते बढती ही जा रही है और बड़ते ही रहेगी कुछ समय बाद स्थिर होंगी पर कीमते बड़ने का प्रतिशत काफी कम होगा पर क्या कभी आप ने सोचा है की प्रोपर्टी की कीमते कम कैसे होंगी ...मुझे लगता है की  प्रॉपर्टी   की कीमते """प