Construction Rates in Bilaspur

Construction Rates of Residential Buildings

आशियाना बनना सब का सपना होता है लोग मेहनत से अपना आशियाना बनाते है , आशियाना बनाते समय बहुत सी बाते जानकारिय बहुतो को नही मिल पाती है . बिलासपुर के प्रोपर्टी मार्केट में निर्माण  की लागत रायपुर व अन्य शहरो की तुलना में कम है यहाँ मटेरियल कास्ट कुछ काम है .
बिलासपुर में ज्यादा तर स्वतन्त्र आवास में Pile Foundation का उपयोग ही किया जाता है बिलासपुर के 70 % कालोनियों में Pile Foundation डाला जाता है 
इसके पीछे तकनिकी तर्क यह है की बिलासपुर भूकम्पग्रस्त क्षेत्र में नहीं आता है . 
जहा पर काली मिटटी अधिक है वह पर  Pile और कालम RCC kalam structureका उपयोग 
अधिक किया जाता है 

ECONOMIC HOME CONSTRUCTION RATES IN BILASPUR


RCC framed structure 

Ground floor construction rate  Rs.650/- per sq. ft. to Rs.750/- per sq. ft


First floor construction rate  Rs.550/- per sq. ft. to Rs.650/- per sq. ft


Second construction floor rate    Rs.600/- per sq. ft.to Rs.700/- per sq. ft


बिलासपुर में  भवन निर्माण के रेट्स के लिए मैंने कुछ लोगो से संपर्क किया मेरे कुछ मित्र जो की बिलासपुर के architect,civil engineer,civil contractors, है उन्हों ने material cast, labor cost , के आधार पर निर्धारित है , और यही मार्केट में चल रही है .
तकनिकी और भी बहुत से कार्य इन में शमिल है और नहीं भी है जिनका भुगतान अलग से करना पड़ता है .
अधिक जानकारी के लिए आप इन से संपर्क कर कर सकते है 
मनीष -9827186375
जय राम  - 9300669600
सचदेवा जी -9826944770

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota