बिलासपुर के प्रॉपर्टी मार्केट के सवाल जवाब भाग 6

विजय जी और संध्या जी पति -पत्नी  दोनों ही मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करते है  और वे छुट्टियों में बिलासपुर आया करते है . इन्होने बंगलौर में भी प्रॉपर्टी पर निवेश किया है , और उनका  खुद का मकान बिलासपुर में भी है . और अब यह बिलासपुर में प्रोपर्टी पर निवेश करना चाहते है . उनका बजट  करीब 15 लाख था का है उन्होंने मुझसे सलाह मांगी  है की उन्हें किस तरह की प्रोपर्टी पर और कहा  निवेश करना चाहिए 

जवाब - विनय जी का बंगलौर और बिलासपुर में खुद का मकान भी है और आप दोनों प्राइवेट सेक्टर में काम करते है . तो मेरे हिसाब से आप को ऐसी सम्पत्ति में निवेश करना चाहिए जिसे आप को मासिक इन्कम होती रहे  इस के लिए आप को बिलासपुर में कमर्शियल स्पसे में निवेश करना बेहतर रहेगा और आप के बजट 15 लाख में आप को बहुत से आप्शन बिलासपुर में शहर से लगे निर्माणाधीन काम्प्लेक्सो में मिल जायेंगे . कोशिश  करिए की आप 2 या 3 फ्लोर में स्पेस देखे हो सकता है की अभी आप को आप के बजट के हिसाब से शहर के  बिच में शायद ऐसा स्पसे न मिले पर आप यदि शहर से लगी हुई कालोनियों के आसपास  आप को इस बजट में करीब 600 वर्ग फुट के स्पसे मिल जायेंगे .
आप को इस बजट में व्यापर विहार में भी व्यावसायिक  प्लाट मिल सकता है . जो की आने वाले समय के हिसाब से बिलासपुर शहर के बीचो बिच का होगा . कहने का मतलब यह है की आप कमर्शियल प्रोपर्टी पर निवेश करे जिस से आप को एक निश्चित सालाना  आय होती रहेगी . क्योकि  आप प्राइवेट सेक्टर में और यह सेक्टर नौकरियों  के मामले में अनिश्चित्ताओ से भरा हुआ है  . हाल ही में यह बात सामने भी आई है .
आप रायपुर रोड ,राजकिशोर नगर , उस्लापुर , तोरवा देवरीखुर्द ,   कोनी  के आस पास निवेश करने की सोचे मुझे लगता है की ये भविष्य के बेहतर निवेश स्थान साबित होंगे 

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur