Building material cost in Bilaspur

Building material cost in Bilaspur

मैंने अनुभव किया है की जमीन खरीदने के बाद मकान बनवाना बहुत टेढ़ा काम है , खास कर जब आप नौकरी पेशा हों .मकान के नक़्शे पास करवाने , लेबर ठेकेदार के पीछे चक्कर काटने से लेकर बिल्डिंग मटेरियल की व्यवस्था करने तक काफी पापड़ बेलने पड़ते है , तब कहीं जाकर मकान तैयार होता है . खुद मकान बनवाने में बहुत सी बाते ध्यान रखनी पड़ती है . विशेष कर बिल्डिंग मटेरियल की खरीदी को लेकर . 
मैंने देखा है की ज्यादा तर लोग पैसा सही देते है पर उन्हें  बिल्डिंग मटेरियल अच्छी गुणवत्ता वाला नहीं मिल पता है और मिलता भी है तो अधिक  कीमतों में इस वजह से भवन निर्माण की लागत बढ जाती है . जिसके फलस्वरूप  बजट बढ़ जाता है और कटोती करने के लिए आन्तरिक साज सजा और फिनिशिंग के कार्यो में अधूरापन दिखता है या कमी करनी पड़ती है. अतः बिल्डिंग मटेरियल खरीदने से पहले मार्केट में कीमतों को अच्छी तरह पता करने की बाद ही खरीदे इस में लापरवाही आप का बजट बिगड़ सकती है .


बिलासपुर में बिल्डिंग मटेरियल के की निम्न  कीमते चल रही है  

Metals

Masturi -
Metal 20' mm 4200/- to 4800 /- dumper
Metal 40' mm 3600/- to 4200/- dumper



Akaltara 
Metal 20' mm 5200/- to 6200/-
Metal 40' mm 4000/- to 5200/- 



Bilha 
Road Metal for Base
Metal 40'+60' mm (mix) 2200/- to 2600/- dumper


Bricks 
fly ash Bricks  8' inch 1800/- to 2000/-
fly ash Bricks  9' inch 2500/- to 2800/-


Clay Bricks  Chimni 9' inch 2400/- to 3000/-
Clay Bricks  panja   9'inch 2000/- to 2600/-


Fine Sand (Baarik)  
Sand 1200/- to 1500/- 


Sand in Haiwa 2200/- to 2500/-


Sand in traktar 600/- to 900/-

For filing (with gota and bajri )
Sand 900/- to 1200/-dumper

sand in Hyva 1800/- to 2200/-                                                      

sand in traktor 550/- to 700/-


Cement 


240 /- to  260/-  50kg. beg
 


TMT Iron Bars



6'   mm    - 39/- to 41/-  kg .

8'   mm    -38/- to  40/-  kg.

10' mm   -38/- to   40/-  kg.

12' mm   -38/- to   40/-  kg.


..................................................................................


बिल्डिंग मटेरियल की कीमते कम ज्यादा हो सकती है यह कोई अधिकारिक  कीमते नहीं है मैंने जो बिल्डिंग मटेरियल की कीमते यहाँ पर लिखी है वह बिलासपुर के  बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरो , ठेकेदारों ,निर्माण कार्य से जुड़े लोगो व अपने construction work experience के आधार पर लिखी है
बिल्डिंग मटेरियल खरीदने से पहले अच्छी तरह पुछ परख कर ही खरीदे , कम से कम दो से तिन मटेरियल सप्लायरो से भाव ताव कर के खरीदने से कुछ पैसो की बचत हो सकती है ऐसा मेरा अनुमान है . 

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur