मेरी नजर से कुछ अखबारों की कतरने

 बिलासपुर में अखबार में खबर छपी थी  है टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग जल्द ही अवैध कालोनियों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है , और यह तो तय है की इन कालोनियों पर कार्यवाही होगी .
..
लेकिन निवेशको का क्या होगा जिन्हों ने इन जगहों पर निवेश किया है. ऐसे बहुत से लोग है जिन्हों ने आपना मेहनत का पैसा इन जगहों पर निवेश किया है . जिन्हें यह भी नहीं पता था की वे जहा निवेश कर  रहे है वह भूमि ,मकान अवैध कालोनी के अंतर्गत आते है उन्हें तो यह भी नहीं पता है की ग्राम व नगर निवेश जैसी कोई संस्था भी होती  है 
खबर के मुताबिक बिलासपुर हजारो एकड़ में बसी  300 से अधिक अवैध  कालोनिया है .                                

साभार -हरिभूमि 

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur