बिलासपुर के प्रॉपर्टी मार्केट के सवाल-जवाब भाग - 1

मुझे बिलासपुर के प्रॉपर्टी मार्केट में निवेश करने के लिए जो सवाल पूछे  है उन सवाल और उन के जवाब प्रस्तुत है 
                                    
                             बिलासपुर के प्रॉपर्टी मार्केट के सवाल जवाब 


श्री राम दिवेदी जी का सवाल है की उन्हें 7 से 8 लाख रूपये का निवेश आवासीय प्लाट पर करना है करीब 1500 से 2000 वर्ग फुट के आसपास . वो आने वाले 6 से 8 सालो के बाद आपना मकान बनवायेगे  वे पूछते है की उन्हें राजकिशोर नगर या उसलापुर में से कहा निवेश करना चाहिए 


राम साहब आप को 7 से 8 लाख रुपये में उसलापुर और राजकिशोर नगर दोनों जगह प्लाट मिल जायेगे 
राजकिशोर . सबसे पहले मैं यह कहना चाहूँगा की आप अगर आवासीय प्लाट लेने वाले है तो भूल कर भी अवैध कालोनियों का प्लाट न ले ग्राम व नगर निवेश से अनुमोदित प्लाट ही ले .
मेरे हिसाब से आप को उसलापुर के आसपास या मंगला में होउसींग बोर्ड की कालोनी ठीक रहेगी  पर आप आवासीय प्लाट लेने वाले है  आप अभी मंगला में आवासीय प्लाट पर निवेश कर सकते है अरपा प्रोजेक्ट यदि चालू  हुआ तो आप को बेहतर कनेक्टिविट और नए डेवलपमेंट से पास ही पड़ेगा . और सकरी के पहले भी निवेश करना ठीक रहेगा आने . यदि आप थोडा और बजट बड़ा कर ले तो जैन इंटर नेशनल  स्कूल के आस पास कोई भी बड़ी टाउन शिप में प्लाट पर निवेश करे , अभी यह एरिया डेवलप हो रहा है और आने वाले 7 से 8 सालो में इस एरिया में बहुत डेवलपमेंट हो चूका होगा 
राजकिशोर नगर भी बहुत बढ़िया विकल्प है परन्तु वर्तमान में प्लाट खोजना टेडी  खीर होगा तो कोशिश करे की उसलपुर को प्राथमिकता दे .

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur