Bilaspur property

नोट बंदी को अब एक बड़ा वक़्त हो गया। मार्किट में नगदी भी फ्लो में आई गई है। महानगरों के रियल स्टेट मार्केट में भी रौनक वापस आ रही है। ऐसा कुछ रियल स्टेट के जानकार कहते है। अब सवाल ये होता है कि छोटे और मध्यम श्रेणी के शहरों का रियल स्टेट मार्केट क्या कहता है। मेरी नज़र में तो  इस सेक्टर में नोट बंदी के बाद से अब तक वही लोग नज़र आ रहे है जिन्हें जिन्हें  सम्पत्ति की आवश्यक्ता है ही । और सरल शब्दों में कहूँ तो सिर्फ असली ख़रीदार ही मार्किट में है।  मार्केट से रियल स्टेट में शार्ट निवेश करने वाले बाहर ही है।

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur