neno house ki shuruwat raipur se

मैं नेनो हाउस का हमेश समर्थन करता हु . रायपुर में जो कमल विहार की आवासीय कालोनी बन रही है उस में भी नेनो हाउस अपार्टमेन्ट  को शामिल किया गया है ४१७ वर्ग फुट के सुपर बिल्ट  एरिया की कीमत २.४५ लाख है जिसमे की सश्कीय कर्मचारी को ५%की रियायत है ,आज की अख़बार में मैंने एक बिल्डर का विज्ञापन पड़ा जिसमे की अफोर्डेबल  हाउस के नाम से विज्ञापन दिया था ६१४ वर्ग फुट का जिसकी कीमत १५००/  प्रति वर्ग फिट है .विज्ञापन पड़ कर बहुत अच्छ लगा , एक नया ट्रेंड चालू हो गया है  पर कीमत मुझे कुछ ज्यादा लग रही है इस की कीमत १२०० /- वर्ग फुट होनी चाहिए यह ट्रेंड जल्द ही बिलासपुर में चालू होने वाला है ! यह कोरबा, दुर्ग, भिलाई , रायगढ़  जैसे शहरो  के लिये आने वाले समय में वरदान साबित होगा क्योकि नोकरी पेशा लोग इस को किराये पर लेना ज्यादा पसंद करेगे जो आस पास में रहते है पर काम जिन का इन जगहों पर है पर परिवार किन्ही कारणों से ग्रामीण या अर्ध  शहरी  छेत्रों में रहते है

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur