market ka haal

जैसा की मैंने पहले ही कहा था की बिलासपुर के प्रोपर्टी मार्केट में जनवरी के बाद उछाल आने की उम्मीद थी उस की शुरुवात हो चुकी है जनवरी में चुनाव के बाद से प्रोपर्टी मार्केट में उठाव आना चालू हो गया है और यह मार्च के अंत तक प्रोपर्टी मार्केट में बहार चलती रहेगी. और जहा तक अभी मुझ को लग रहा है की बरसात आते तक मार्केट और उचा उठ सकता है क्यों की इस साल सुनने में आया है की सरकारी रजिस्ट्री के रेट  ज्यादा नहीं बड़ने वाले और कुछ जगहों पर कम भी हो सकते है . तो फिर बरसात आने तक मार्केट ठीक ठाक चलता रहेगा. क्योकि मार्च के अंत तक व्यापारी और नौकरी पेशा लोग प्रोपर्टी लेने पर ज्यादा सक्रीय रहते है . और अगर सरकारी रजिस्ट्री के रेट नहीं बड़ते तो अन्य लोग जो प्रोपर्टी खरीदने का विचार कर रहे है वो कुछ दिन रुक भी सकते है और यह सिलसिला जून तक चाल सकता है कहने का मतलब है की मार्च के अंत तक जो महा बूम आता है उस में कमी हो सकती है क्योकि बैंको के ब्याज दर को लेकर भी अभी अनिशचित्ता चल रही है. और सरकारी रजिस्ट्री के रेट ज्यादा नहीं बड़ने और कुछ स्थानों में कम होने की भी चर्चा है पर अभी अधिकारिक तौर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है .पर मार्केट में प्रोपर्टी की मांग शुरू हो गई है !

Popular posts from this blog

भवन निर्माण से जुड़े कुछ अनुभव और जानकारिया जून (1 )

Sai krishna City kota

Construction Rates in Bilaspur