Property Investors (निवेशक प्रापर्टी खरीदने से पहले)

वर्तमान समय में निवेश के बहुत सारे साधन मवजुद है लेकिन  प्रॉपर्टी पर निवेश एक सबसे सुरक्षित तरीक माना जाता है. वर्तमान में प्रॉपर्टी पर निवेश का एक ट्रेंड भी चल रहा है हर कोई चाहता है. की प्रॉपर्टी पर निवेश किया जाये प्रॉपर्टी में निवेश कभी घाटे का सौदा नहीं हो सकता, क्योंकि देश में घरों की उपलब्धता हमेशा मांग के मुकाबले कम रहने वाली है. प्राय हर बड़े और छोटे शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी उछाल आया है और यह बने रहेगा निवेशक  प्रॉपर्टी खरीदने से पहले क्या ध्यान दे निवेशक प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले क्या क्या सुनिश्चित करे


निवेशक को प्रॉपर्टी पर निवेश करने से पहले अपनी योजना बनानी चाहिए निवेशक जो प्रॉपर्टी पर निवेश करने जा रहा है या जिस प्रोपर्टी को खरीदने का मन बना रहा है  वह उसके क्या काम आयेगी वो निवेश के लिए  कितनी फायदेमंद हो सकती है .सब से महत्वपूर्ण है की जिस जगह प्रॉपर्टी पर निवेश करने जा रहे हैं, वह स्थान वह प्रोजेक्ट आगे चलकर कितना फायदे का साबित होगा ईस का आकलन बहुत ही जरुरी है  कुल मिलाकर प्रॉपर्टी पर निवेश करने से पहले अपना एक निवेश मॉडल बनाना चाहिए फिर उसके हिसाब से  आवासीय प्लाट  , घर , फ्लैट या कामर्शियल स्पेस ढूंढऩा चाहिए . प्रॉपर्टी पर निवेश करने  के बाद रणनीति तैयार करना गलत फैसला होगा


कोई जरुरी नहीं है की आप ने जिस प्रॉपर्टी पर निवेश किया है उस निवेश पर रिटर्न जल्द ही मिल जाये प्रॉपर्टी में निवेश से पहले ही निवेशक प्रॉपर्टी मार्केट की उडती उडती खबरों को सच मान लेते है  इसलिए वे सोचते हैं कि प्रॉपर्टी में निवेश करने के बाद उन्हें जल्द ही अच्छा रिटर्न मिल जाएगा  पर ऐसा नहीं है प्रॉपर्टी जल्द ही रिटर्न मिले उस की लिए बहुत सारे फेक्टर होते है यह आप के निवेश के  क्षेत्र के डेवलपमेंट पर निर्धारित होता है . प्रॉपर्टी में लंबे समय बाद फायदा मिलता है  इसलिए निवेशक बेहतर रिटर्न के लिए कुछ समय इंतजार जरूर करें

Popular posts from this blog

खेती योग्य कृषि भूमि

Construction Rates in Bilaspur

अरपा विशेष क्षेत्र प्राधिकरण