सोना , शेयर और सरकारी बचत योजनाओं की तुलना में रियल स्टेट क्षेत्र शहरी भारतीयों के लिए लंबी अवधि के निवेश का सबसे पसंदीदा विकल्प है . एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (एसोचैम) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, "देश के छोटे ओए बड़े नगरो और महानगरो के लोगों में से          60 से 65 प्रतिशत लोग अपनी आय में से कुछ हिसा लंबी अवधि के निवेश के रूप में प्रोपर्टी पर निवेश करना चाहते हैं.






1,500 लोगों पर किए गए इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि शेयर बाजार और सोने जैसे निवेश के विकल्पों के बजाय रियल एस्टेट क्षेत्र में उन्हें गारंटीड रूप से अधिक मुनाफा मिलता है


रिपोर्ट में कहा गया, "रियल एस्टेट क्षेत्र में ज्यादा निवेश की गारंटी मिलने के साथ लोगों को तेज उतार-चढ़ाव वाले निवेश के अन्य  विकल्पों से दूर रहने में भी मदद मिलती है।"


रियल एस्टेट के बाद निवेश के दूसरे सबसे पसंदीदा विकल्प के रूप में लोगों ने सोने को चुना। लोगों का मानना है कि सोना निवेश का सुरक्षित विकल्प है जिसे आसानी से नकदी में परिवर्तित किया जा सकता है
निवेश के रूप में सोना ग्रमीण क्षेत्र में काफी पसंद किया जाता है  शेयर से जुड़ा कारोबार अभी छोटे और मझोले शहरो में ठीक तरह से पहुच नहीं है या कुछ लोगो तक ही सिमित है 

Popular posts from this blog

खेती योग्य कृषि भूमि

Construction Rates in Bilaspur

अरपा विशेष क्षेत्र प्राधिकरण