मैं आपने ब्लॉग में बिलासपुर के प्रोपर्टी मार्केट से जुड़ा मेरे लिए एक नया विषय प्रस्तुत  करने जा रहा हु . हलाकि ये विषय सामान्य ही है पर मेरे लिये लेखन में एक दम नया है 

मुझे बहुत से लोग अक्सर पूछते है की यहाँ या वहा कहा पर प्रोपर्टी पर निवेश किया जाय और मैं उन्हें सलाह देता हूँ की वे कहा पर निवेश करे .

ऐसे ही बहुत से प्रोपर्टी सेक्टर से जुड़े हुए सवाल  है जिनका मैं प्रोपर्टी के निवेशको ,आपने मित्रो , परिचितों ,  रिश्तेदारों और अन्य लोगो को  को जवाब देता हूँ  उन्ही के सवालों और जवाबो को मैं आपने इस ब्लॉग में समिलित करने का प्रयास कर रहा हूँ .
और मैं अकसर जवाब के बाद यह जरुर कहता हूँ की यह मेरी राय है . आप निवेश करने से पहले और अच्छी तरह से विचार कर लेवे .

Popular posts from this blog

खेती योग्य कृषि भूमि

Construction Rates in Bilaspur

अरपा विशेष क्षेत्र प्राधिकरण