प्रॉपर्टी पर निवेश का आधार
मैंने प्रॉपर्टी पर निवेश करने वाले लोगो को अक्सर देखा है कि लोग प्रॉपर्टी की कीमतें कम होने या ज्यादा लगने के कारण लम्बे समय तक प्रॉपर्टी नहीं खरीदते, वैसे भी रीयल एस्टेट सेक्टर में प्रॉपर्टी दाम आसानी से गिरते नहीं हैं, इसलिए आपका यह इन्तजार नुकसान का कारण भी हो सकता है . ऐसा भी हो सकता है कि जब आप प्रॉपर्टी में वास्तव में निवेश करने का मन बना चुके हो तब आपने जो पूर्व में प्रॉपर्टी देखी हो वह वर्तमान में दुगनी हो गई हो और वहा की प्रॉपर्टी के दाम आपकी पहुंच से बाहर निकल चुके हों . इस स्थिति से बचने के लिए जितनी जल्दी हो सके, प्रॉपर्टी खरीदने के अपने फैसले पर अमल करना चाहिए
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले मार्केट का अनुमान लगाने के बाद यह तय करें कि प्रॉपर्टी पर निवेश करने को लेकर आपके परिवार की जरूरतें क्या हैं? प्रॉपर्टी पर निवेश क्यों करना है . प्रॉपर्टी पर कितने दिनों के लिए निवेश करना है . किस तरह की प्रॉपर्टी पर निवेश करना है आवासीय , व्यावसायिक , खेती योग्य जमीन या कमर्शियल स्पेस कुछ भी हो प्रॉपर्टी खरीदने से पहले निवेश का आधार तय करना जरुरी है . ऐसा नहीं होने से आप की जरुरत आने वाले समय में यदि एक बड़े घर की है और आपने व्यावसायिक सम्पति खरीद ली है तो आने वाले समय में उसे बेच कर आप को बड़ा घर खरीदना पड़ेगा उस समय घर कीमत ज्यादा हो या कम कह नही सकते . या जहा आप घर लेना चाहते है वहा आप को घर न मिले ऐसा मैंने अक्सर देखा है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आप मुझसे भी निशुल्क प्रॉपर्टी पर निवेश के लिए सलाह ले सकते है मेरा मोबाईल नंबर 09827186375 है